जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गयी।पति ने विवाहिता की मौत को आत्महत्या बताया। वहीं विवाहिता के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जलालपुर क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी मोलई अपने लड़की की शादी आठ वर्ष पहले विशुनपुर मझवारा निवासी रंजीत कुमार गौतम पुत्र कामता प्रसाद के साथ हुई थी। रंजीत गौतम फूलपुर में किसी कंपनी में काम करता है। उसकी पत्नी अपने गांव में सास ससुर व बच्चे के साथ रहती थी। मृतक के सासु ससुर ने आत्महत्या करने की बात कही। सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजन हत्या का आरोप लगाने लगे।
ससुराल पक्ष का कहना था कि मोनिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। वाद-विवाद के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाने पर मृतका की बहन ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद मेरी बहन के ससुराल में पति रंजीत कुमार, ससुर कामता प्रसाद, सासु सावित्री देवी एवं देवर अजीत कुमार उर्फ बहादुर शादी में दिए गए उपहार से संतुष्ट नही थे। इसी बात को लेकर मेरी बहन का शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न करते थे। मेरी बहन जब मायके आती थी तो उपरोक्त बातें बताती थी। इस बात को लेकर आपस मे कई बार पंचायत हो चुकी है। घटना की रात लगभग एक बजे मेरे बड़े भाई प्रदीप कुमार पुत्र मोलई राम के मोबाइल पर मृतका की ससुर फोन करके बताया कि तुम्हारी बहन की मौत हो चुकी है। मृतका के दो बच्चे है 6 वर्ष का लड़का है व दो वर्ष की लड़की है। घटना स्थल पर जब मायके वाले आये तो देखा कि मेरी बहन का शव जमीन पर लेटाया गया था। गले पर रस्सी का निशान व पीठ पर खून जमा था। हम मायके वालों को संदेह है कि ससुराल वालों ने इसकी हत्या कर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है।