Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। एक पखवारा बीत जाने के बाद भी चोरी का नहीं हुआ खुलासा

जौनपुर। एक पखवारा बीत जाने के बाद भी चोरी का नहीं हुआ खुलासा

जौनपुर। पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत बामी गांव में लगभग एक पखवारा बीत जाने के बाद भी हुई चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है ।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राकेश विश्वकर्मा जहां रोजी-रोटी के चलते परिवार सहित औरंगाबाद में रह रहे थे और कई महीनों से घर में ताला लगा हुआ था। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने सीढ़ी के कमरे का जीना तोड़कर घर के सातों कमरों की कुण्डी तोड़ डाला और कमरे में रखी आलमारी व सन्दूक का ताला तोड़ कर लाखों का चोरी कर फरार हो गए।
राकेश विश्वकर्मा जब औरंगाबाद से घर आये और देखा कि ताला टूटा हुआ है और घर में सामान बिखरा पड़ा है। अन्दर रखा इन्वर्टर बैट्री, स्टेब्लाइजर, चार गैस सिलेण्डर व काफी संख्या में पीतल के बर्तन गायब थे। उन्होंने पुलिस को भी सूचना दिया था। पुलिस आयी और जांच-पड़ताल करके चली गयी। उन्होंने चोरी की तहरीर थाने पर दी लेकिन आज तक न तो चोरी का मुकदमा लिखा गया और न ही चोरी का खुलासा हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!