जौनपुर। गौराबादशाहपुर में शनिवार की शाम उचक्को ने थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मनिहा गांव निवासी एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 31 हजार रुपए निकाल लिए। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना थाने में दी है।
गोविंदपुर मनिहा निवासी दशरथ राम गौराबादशाहपुर पुलिस चौकी के बगल में स्थित एसिक्स बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था। इसी दौरान स्कूटी सवार पहुंचे एक युवक ने सर्वर स्लो होने का बहाना बताकर मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। दशरथ राम के वहां से जाने के बाद उसने उसके खाते से 31 हजार रुपए निकाल लिए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस चौकी में ठीक बगल में हुई इस घटना से अपराधियों पर अंकुश न लगा पाने में विफल पुलिस को लेकर लोगों के मन में आक्रोश व्याप्त है।