जौनपुर। खुटहन थाना के वंशीपुर नहर पुलिया के पास से पुलिस ने शुक्रवार को थाने के हिस्ट्रीशीटर व अन्तर जनपदीय अपराध के आरोपित को तमंचा व कारतूस के साथ मुखबिर की सटीक सूचना पर धर दबोचा। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे चलान न्यायालय भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के धमौरखास गांव निवासी नियाज़ अहमद आजमगढ़ व जौनपुर में डेढ़ दर्जन से अधिक संज्ञेय अपराधों में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी हेतु कई बार दबिश दी गई। लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी। उसकी गिरफ्तारी के लिए मुखबिर का सहारा लिया गया। शुक्रवार को सटीक सूचना पर उपनिरीक्षक राजित राम यादव व हमराहियों संग घेराबंदी कर उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ खुटहन थाने में लूट, जानलेवा हमला,गेंगस्टर सहित सात तथा आजमगढ़ जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।