जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव में 24 अप्रैल सोमवार को राजाराम का पुरवा में तालाब किनारे अर्धनग्न 8 वर्षी बच्ची की पहचान हो गई। बभनियांव गांव का ही निवासी नेता बनवासी पुत्र धरमू ने पुलिस को बताया कि उक्त शव उसकी बेटी नंदिनी का है। वह 6 माह से बीमार चल रही थी। चेचक का प्रकोप से मौत हो जाने पर उसका शव का पूजा पाठ करने के बाद गांव के तालाब में डाल दिया था और दूसरे दिन वह काम के सिलसिले में प्रयागराज चला गया था। लोगों द्वारा जानकारी मिलने पर वह प्रयागराज से आकर शव की पहचान मौके पर जाकर किया।
इस संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी रामबिलास ने बताया कि नेता बनवासी अंध विश्वास के कारण शव को तालाब में पूजा करके छोड़ दिया था।