Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। हलीमिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ ईद मिलन समारोह।

जौनपुर। हलीमिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ ईद मिलन समारोह।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला साहबगंज में बिरादरी अलीमियां फाउंडेशन के तत्वाधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई देते हुए आपसी भाईचारा और देश में अमन चैन बनाए रखने के लिए संकल्प लिया।

समारोह के मुख्य अतिथि सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद मिलन समारोह से आपसी भाईचारा बढ़ता है। खालीमियां फाउंडेशन प्यार व सद्भावना को बढ़ावा देकर मानवता की सेवा में सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने संस्था के मेघावी बच्चों को अपने विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा देने की अपील की। विशिष्ट अतिथि आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता ने बोलते हुए कहाकि हिंदू मुस्लिम भाईचारा एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए ये ईद मिलन समारोह एक सार्थक कदम है। ऐसे कार्यक्रमों से आपस में प्रेम और सद्भावना बढ़ता है।आयोजक सदर हाजी मोहम्मद मेराज व नायब सदर इलियास अहमद छिवलहा व शकलैन ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मो.साबिर तथा संचालन आज़म राईन ने किया। इस अवसर पर मोहम्मद सकलेन, रईस अहमद, डॉ.इमरान, सौदागर राइन, मोहम्मद नदीम सोनू, मोहम्मद अनीस छिवलहा, हाफिज मो. सुहैल, चांद बाबू व प्रवेश लंबू आदि लोग बड़ी संख्या मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!