जौनपुर। केराकत कोतवाली के अहन गांव में चोरी की गयी सामान एक पीकप पुलिस ने पकड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी चंदन लाय अपने हमराहियों के साथ मुखबिर के सुचना पर अहन गांव में छापा मार कर चोरी की गयी मोटर सायकल, बैट्री, इनवार्टर, समरसेबुल, ऐसै सब एक पीकप सामान और साथ में एक चोर पकड़ा गया है।
मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी से फोन पर हुई बात पर कितने का सामान है तो उन्होने बताया कि अभी कोई अनुमान नहीं लगाया गया है एक चोर की गिरफ्तारी हुई और लोगों का तालाश है। पूछताछ चालू है कि इसके पीछे कितने लोग है।