Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सगे भाइयों ने गोल्ड मेडल पाकर जनपद का नाम किया रोशन।

जौनपुर। सगे भाइयों ने गोल्ड मेडल पाकर जनपद का नाम किया रोशन।

जौनपुर। सुजानगंज ब्लॉक के जेपी, इंटरनेशनल स्कूल के छात्र एवं सुजानगंज के नरहरपुर निवासी डा० रमेशचंद्र प्रजापति के दो पुत्रों ने उस समय इतिहास रच दिया जब वारणसी में प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता हो रहा था। इस प्रतियोगिता में अंशुमान प्रजापति ने गोल्ड मेडल जीत कर अपने स्कूल का ही नहीं है वरन पूरे जनपद का नाम रोशन किया। साथ ही आकाश प्रजापति ने सिल्वर मेडल जीत कर जौनपुर का शिर ऊंचा किया।
सुजानगंज के नरहरपुर निवासी डा० रमेशचंद्र प्रजापति के दोनों पुत्रों कोच रंजीत सरोज प्रशिक्षित कर रहे थे। कोच रंजीत सरोज के दिशानिर्देश और अंशुमान और आकाश की मेहनत ने एक बार फिर यह प्रमाणित कर दिया कि जौनपुर के नौनिहालों में उत्कृष्ट प्रतिभाएँ भरी हुई हैं। विद्यालय के निदेशक डॉ विनय कुमार त्रिपाठी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यदि बच्चे मेहनत करते हैं तो उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!