जौनपुर। खुटहन थाना के लवायन गांव की बाजार में संचालित एक सहज जनसेवा केंद्र में शनिवार की रात चोरी करने गए दो की संख्या में चोर दरवाजे का ताला तोड़ रहे थे कि आसपास के दुकानदारों के जग जाने की आहट पाकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त कर कार्रवाई की मांग की है।
गांव निवासी दुर्गेश कुमार की उक्त बाजार में वर्षों से सहज जनसेवा केंद्र की दुकान संचालित है। आरोप है कि इसके पूर्व भी दो बार केंद्र का ताला तोड़ चोर, लैपटॉप,पेंटर,लेमीनेशन मशीन, मोबाइल, बैटरी, इन्वर्टर के अलावा सात हजार नकदी भी उठा ले गए थे। दोनों घटनाओं के बाद उन्होंने सुरक्षा हेतु दुकान में सीसीटीवी लगवा दिया था। तीसरी बार चोरी करने आये चोरों को भले ही खाली हाथ भागना पड़ा। लेकिन इस बार उनका सीसीटीवी फुटेज मिल जाने से उन तक पहुंचना पुलिस के लिए आसान हो गया।