जौनपुर। रामपुर नगर पंचायत में पार्टी का सिंबल प्रत्याशियों में वितरित होने के बाद नगर में चुनावी घमासान जारी हो गया है। भारतीय जनता पार्टी में अपना सब कुछ न्योछावर कर जनसेवा करने वाले विनोद जायसवाल को टिकट नहीं मिलने के कारण अब वह नगर में निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर गए हैं। चुनावी मैदान निर्दल ताल ठोकने से भाजपा के मतदाता रामपुर नगर पंचायत में दो खेमों में बटने का आसार प्रबल हो गया है।
रामपुर नगर पंचायत में विनोद जायसवाल धनुहां ग्राम सभा सीट दो बार प्रधान रहकर काफी दिनों से जनता की सेवा अपने क्षेत्र के नागरिकों का करते चले आ रहे हैं। विनोद जायसवाल कि भयोहूं रामपुर विकासखंड के प्रमुख भी रही है। उनको विकासखंड का प्रमुख बनाने में विनोद की समाजसेवी स्वभाव बड़ा काम आया था।
विनोद जायसवाल धनुहां ग्राम सभा एवं रामपुर ग्राम सभा में मजबूती के साथ निर्दल प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद से अपने दल बल के साथ सोमवार को मड़ियाहूं तहसील स्थित नामांकन स्थल पर अपना पर्चा दाखिल करेंगे। जिसको लेकर रविवार को जमकर तैयारी किया जा रहा है।