जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के एक प्राईवेट अस्पताल मे महिला के आप्रेशन के बाद हालत बिगड़ गई।परिजनों द्वारा प्रयागराज ले जाया गया जहां जच्चा बच्चा दोनो की मौत हो गई। परिजन थाने पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया । पुलिस ने उन्हे किसी तरह से शांत कराया। परिजनों ने घटना की तहरीर थाने दे दी है।
शनिवार की सुबह जंघई रोड स्थित एक प्राईवेट अस्पताल मे प्रसव से पीड़ित पूजा सिंह (25) पत्नी विरेंद्र प्रताप सिंह निवासी नारायणपुर खुर्द खोजेमऊ फतनपुर प्रतापगढ़ को आप्रेशन के लिए परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया। शाम को करीब 6 बजे आप्रेशन किया गया।परिजनों का आरोप है कि आप्रेशन के बाद जच्चा बच्चा की दोनो हालत बिगड़ गई।आनन फानन मे डाक्टर द्वारा पीड़िता को प्रयागराज रेफर कर दिया गया।परिजन एम्बुलेंस से प्रयागराज पहुंच कर जब तक पूजा को अस्पताल मे भर्ती कराया जाता तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी।परिजन बड़ी संख्या मे थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर किसी प्रकार शांत कराया। पूजा सिंह के ससुर बृज कुमार सिंह ने अपनी बहू के गलत आप्रेशन की वजह से जान जाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर दे दी है। इस बाबत मुंगरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी का कहना है कि मृतका के ससुर ने तहरीर दी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।