जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही उनके विचारों व सिद्धांतों की चर्चा की गई और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया गया।
नगर के मोहल्ला सिपाह में आयोजित डॉ भीमराव अंबेडकर संगोष्ठी में बसपा नेता जफर मंसूरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस दौरान मुख्य अतिथि बसपा मंडल प्रभारी सरजू प्रसाद (बाबा) ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि भारत के संविधान के निर्माण में डॉ अंबेडकर का अहम योगदान है। उन्होंने गरीबों ,अतिपिछड़ों को सामाजिक, समानता दिलाने का पूरा प्रयास किया था। उन्होंने अन्य अधिकार भी दिलाया। नगर अध्यक्ष विश्वनाथ जायसवाल ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर की प्रेरणा से गरीब समाज विकास के मार्ग पर अग्रसर है। वर्तमान दौर में भी उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव सत्य प्रकाश गुड्डू ने किया। इस अवसर पर तहसीमुलहक बन्ने, जयप्रकाश, फूलचंद पटेल, सुभाष नेता, रमाशंकर व रामाश्रय आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इसी क्रम में नगर के अंबेडकर वार्ड में स्थित डा 0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर अनेक लोगो ने एकत्रित होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।