Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। भाजपा एवं अद एस के बीच मड़ियाहूं एवं रामपुर के प्रत्याशियों की तिकड़ी फंसी, सिंबल के लिए और इंतजार।

जौनपुर। भाजपा एवं अद एस के बीच मड़ियाहूं एवं रामपुर के प्रत्याशियों की तिकड़ी फंसी, सिंबल के लिए और इंतजार।

जौनपुर। जनपद के दो नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद को लेकर भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में जहां संभावित प्रत्याशियों को सिंबल देने के लिए घमासान जारी है वहीं भाजपा की गठबंधन पार्टी के सामने आ जाने से भाजपा न उगल पा रही है और न हीं निगल पा रही है। जिसके कारण दो नगर पंचायतों में पार्टी के सिंबल से प्रत्याशी उतारने मे अभी रविवार की देर रात तक मतदाताओं को इंतजार करना पड़ सकता है।


जनपद की बाकी नगर पंचायतों में भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा लगभग पूरी कर ली गई है। लेकिन मड़ियाहूं नगर पंचायत एवं रामपुर नगर पंचायत में प्रत्याशियों को घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है। जिसके कारण संभावित प्रत्याशी पार्टी की गतिविधियों को नहीं समझ पा रहे हैं और ना ही
मतदाताओं को समझ में आ रहा है कि पार्टी में कौन चेहरा आएगा जिसे हम अपने नगर पंचायत के बेहतरी के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष बना सके। भाजपा पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं किए जाने से पार्टी में भी घमासान जारी है।


भाजपा सूत्रों की माने जाए तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कद्दावर नेत्री सोनी जायसवाल एवं भाजपा के मंडल महामंत्री मनोज चौरसिया पार्टी के दावेदार में प्रमुख रूप से देखे जा रहे है। दोनों प्रत्याशी अपनी अपनी दावे के लिए पार्टी में अहम किरदार के रूप में प्रस्तुत हैं। टिकट मिलने की संभावना कभी सोनी जायसवाल तो कभी मनोज चौरसिया की तरफ होती है।। लेकिन रविवार 2:00 बजे तक इन दोनों में से किसी का नाम सामने नहीं आ सका।
वही विश्वस्त सूत्रों की माने तो रामपुर नगर पंचायत एवं मड़ियाहूं नगर पंचायत के लिए भाजपा की सहयोगी गठबंधन पार्टी अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल विधानसभा से गठबंधन की सीट होने के कारण इन दोनों नगर पंचायतों में अपना दल एस से प्रत्याशी उतारने के लिए मांग कर बैठी है। जिसके कारण राजनीति की यह तिकड़ी जंजीर की तरह जकड़ गई है। माना जा रहा है कि इसी के कारण रामपुर और मड़ियाहूं नगर पंचायत के प्रत्याशियों की घोषणा भाजपा नहीं कर पा रही है।
अपना दल एस के एक कद्दावर नेता ने संदेश 24 न्यूज़ को फोन पर बताया कि पार्टी मड़ियाहूं एवं रामपुर नगर पंचायतों से अपना प्रत्याशी उतारने की मांग कर रही है देर रात तक शीर्ष नेतृत्व के फैसला आ जाने के बाद अगर यह सीट हमारी पार्टी की झोली में जाती है दोनों जगहों पर हमारा प्रत्याशी चिन्हित हो चुके है हम सिंबल के साथ उनको चुनाव लड़ाने का काम करेंगे और जीत कर भी दिखाएंगे।

राजनीतिक विश्लेषणों का माना जाए तो भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जूड़े प्रत्याशियों की घमासान के चलते यह परिवर्तन दोनों नगर पंचायतों में संभव भी हो सकती है।
फिलहाल चाहे जो भी हो जनता को बेहतरी के लिए अच्छा नगर पंचायत अध्यक्ष चाहिए इसलिए वक्त हर के साथ पार्टी के प्रत्याशियों की आने का इंतजार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!