जौनपुर। जिले के जिलाधिकारी अनुज कुमार ओझा एवं पुलिस कप्तान डा.अजय पाल शर्मा ने शनिवार को 11:00 बजे मड़ियाहूं तहसील में पहुंचकर नामांकन स्थल का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं लाल बहादुर एवं तहसीलदार राम सुधार राम को नामांकन कराने आने वाले प्रत्याशियों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद के नगर निकाय चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है इसी के तहत आज मडियाहू तहसील में नामांकन स्थल की जांच किया है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है प्रत्याशी अगर डीजे एवं बैंड बाजे के साथ आते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन नामांकन स्थल तक 2 से 3 लोग ही नामांकन करने जा पाएंगे। इसके अलावा नामांकन स्थल पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है जो हर गतिविधियों को देखेंगा। चुनाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स की व्यवस्था पूर्ण हो चुकी है।