Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। डीएम व एसपी ने किया नगर क्षेत्र में पैदल मार्च, दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

जौनपुर। डीएम व एसपी ने किया नगर क्षेत्र में पैदल मार्च, दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका क्षेत्र में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थानाक्षेत्र मुंगराबादशाहपुर में उपजिलाधिकारी मछलीशहर, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर, थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर व पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया।


इस दौरान मुंगरा बादशाहपुर नगर के प्रतापगढ़ रोड़ , प्रयागराज मार्ग, जौनपुर मार्ग, सहबगंज, नईगंज, गुड़हाई, कटरा, नई बाजार, सहित नए समलित संबंधित क्षेत्रों में भी पैदल मार्च कर सम्बन्धित लोगो को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए। इस दौरान लोगो को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कहाकि इस निकाय चुनाव में यदि कोई बाधक बनता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आप लोग आगामी निकाय चुनाव के आचार संहिता का कड़ाई से पालन करे। आप लोग अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रक्खे। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर विवेक कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पैदल मार्च में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!