जौनपुर। मड़ियाहूं नगर में गुरुवार की रात होली मिलन समारोह सम्राट पैलेस के प्रांगण में मनाया गया। यह होली मिलन समारोह नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष रुकसाना कमाल ने आपसी सौहार्द्र एवं भाईचारे को अमित बनाने के लिए कराया गया था।
समारोह को रंगारंग बनाने के लिए पूर्वांचल गायिका गीतांजलि मौर्या एवं प्रयागराज से गायक नीरज जी ने अपने गीतों से होली मिलन समारोह को रंगीन बनाया। क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने होली मिलन समारोह में पहुंचकर आयोजक नगर पंचायत मड़ियाहूं के निवर्तमान अध्यक्ष रुकसाना कमाल को बधाई दिया।
होली मिलन समारोह का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अबीर गुलाल लगाकर किया गया। होली मिलन समारोह को कवि विष्णु दत्त पांडे “निर्भय” ने अपनी कविता और गायक वकार अहमद ने अपने गीतों से समारोह में चार चांद लगाया। गीतकार हौसिला प्रसाद ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर रहते हुए पांच वर्षों तक जो कार्य किया उस पर फारूकी परिवार के लिए गीत प्रस्तुत किया। गीतों और कविताओं के माध्यम से देर रात तक उपस्थित लोगों का मनोरंजन होता रहा।
होली मिलन समारोह के समापन अवसर पर पूर्वांचल गायिका गीतांजलि मौर्य एवं उनके साथ आए प्रयागराज के गायक नीरज जी और मड़ियाहूं के दिलों पर राज करने वाले गायक वकार अहमद को द्वारिका आईटी माल के मालिक रंजीत मौर्या ने सम्मान मेमोंटो देकर सम्मानित किया।
अंत में समाजसेवी एवं निवर्तमान नगर अध्यक्ष रुकसाना के पति कमाल फारूकी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए होली मिलन समारोह का समापन कराया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती श्रद्धा यादव कॉपरेटिव के भाजपा चेयरमैन अजय सिंह, भाजपा मड़ियाहूं मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, मुंगराबादशाहपुर के पूर्व विधायक सुषमा पटेल, एडिशनल पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, भाजपा नेता विनोद सेठ, विनय कुमार सिंह “झगड़ू” स्वर्ण सिंह, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी दयाराम मौर्य, एजाज कुरैशी, इरफान कुरैशी, रंजीत मौर्या मिराज टीवीएस शहजादे मोहम्मद जहांगीर जिलेदार पांडेय, डॉ राजेश पांडेय, अत्ताउल्लाह खान, व्यापार मंडल अध्यक्ष लाल प्रताप सिंह, समाजसेवी वैश्य फारूखी की समेत नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।