जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नगर के सेन्ट थामस मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक कुत्ता बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
क्षेत्र के बड़ागांव निवासी 29 वर्षीय दीप नारायन पुत्र बिरथू अपने दोस्त खुटहन थाना क्षेत्र के पूरडला गांव निवासी बृजेश कुमार पुत्र मोतीलाल शुक्रवार की देर रात बाइक से घर जा रहें थे।कि नयी आबादी मोहल्ला के सेन्ट थामस मोड़ पर अचानक से कुत्ता आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गये। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बृजेश कुमार की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।