जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरारा ब्लाक के ग्रामसभा उतरेजपुर में ग्राम प्रधान पार्वती देवी मल्हनी विधायक लकी यादव द्वारा पंचायत भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया। विधायक लकी यादव ने लगभग दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे वहां पर चिन्हित भूमि पर पूजा अर्चना करते हुए।
विधायक लकी यादव ने अपने हाथों से फावड़े से नींव की खुदाई कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत उतरेजपुर में पंचायत भवन निर्माण होने से गांव का हर एक बैठक इस भवन में आयोजित किए जा सकते हैं और गांव में हर एक योजना उपलब्ध हो जाए तो गांव का तमाम समस्या खत्म हो जाएगा। सेक्रेटरी कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचायत भवन निर्माण का भूमि पूजन विधायक लकी द्वारा किया गया है भवन निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। इस ग्राम पंचायत में आने वाली हर एक योजना घर घर पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।प्रधान पुत्र बृजेश यादव कल्लू ने कहा कि गांव की हर एक योजना लोगों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य और दायित्व है। इस मौके पर प्रधान पति महेंद्र गौड़, प्रधान शैलेश मौर्या, पूर्व प्रधान शुशील यादव,डाॅ राजमूरत यादव,समर बहादुर यादव,माला शुक्ला,कृपा शंकर यादव, उमेश यादव,मोनू यादव, अभिषेक यादव सहित भारी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे।