Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी में मारपीट के मामले में घायल पूर्व प्रधान की हुई मौत, गांव में मचा कोहराम।

जौनपुर। बरसठी में मारपीट के मामले में घायल पूर्व प्रधान की हुई मौत, गांव में मचा कोहराम।

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के हरद्वारी गांव में 10 दिन पूर्व हुए जमीनी विवाद में मारपीट के मामले में शनिवार की शाम घायल पूर्व प्रधान की मौत इलाज के दौरान हो जाने से गांव में एक बार फिर तनाव का माहौल पैदा हो गया है। फिलहाल मौत की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं एवं बरसठी पुलिस शव को कब्जे में लेने के लिए मड़ियाहूं स्थित एक नर्सिंग होम पर पहुंच गए हैं।
*रास्ते के विवाद को लेकर पूर्व प्रधान केवला देवी को दबंगों ने लाठी डंडे से पीट पीटकर किया था अधमरा, मड़ियाहूं के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पूर्व प्रधान की हुई मौत घर में मचा कोहराम*
हरद्वारी गांव में बीते 1 मार्च को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को चोटे आई थी। एक पक्ष से महिला पूर्व प्रधान केवला देवी कन्नौजिया उम्र 65 वर्ष की हालत नाजुक होने से सीएचसी बरसठी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। परिजनों ने पूर्व प्रधान केवला देवी को मड़ियाहूं के एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया। जहां शनिवार की देर शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
गौरतलब हो कि काफी दिनों से रास्ते को लेकर दयाशंकर पुत्र चानिका विश्वकर्मा और प्रेमलाल पुत्र दीप नारायण कनौजिया के बीच विवाद चल रहा था 1 मार्च को दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बात बढ़ गई जिसमें लाठी-डंडे ईट पत्थर चलने से पूर्व प्रधान केवला देवी को गंभीर चोटे आई। जिसकी सूचना परिजनों ने बरसठी थाने पर दी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दयाशंकर पुत्र चानिका विश्वकर्मा, श्याम कुमार उर्फ रामू विश्वकर्मा, आनंद कुमार उर्फ सोनू विश्वकर्मा पुत्र दयाशंकर विश्वकर्मा दुर्गावती पत्नी दयाशंकर , विश्वकर्मा दिव्या पत्नी श्याम कुमार विश्वकर्मा, कविता पत्नी भारत लाल विश्वकर्मा के खिलाफ 147, 323, 504, 506 एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। पूर्व प्रधान केवला देवी कन्नौजिया की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है। बरसठी पुलिस एवं सीओ मड़ियाहूं आरोग्यं हॉस्पिटल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम रिपोर्ट के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!