जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिर्जापुर के अहिरौली गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर की पाईप फटने से घर में आग लग गई। जिससे मकान मालिक का लाखों रुपए का नुकसान हो गया और गैस सिलेंडर के पास खाना बना रही महिला बाल-बाल बच गई । भीषण आग को काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने समरसेबल एवं हैंड पंप से घंटों मशक्कत किया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
ग्राम पंचायत मिर्जापुर के अहिरौली निवासी अनिल गौतम की पत्नी ज्योति शनिवार की दोपहर 12:00 बजे घर के अंदर गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी। अचानक गैस सिलेंडर का पाइप से गैस रिसाव करने लगा। खाना बना रही ज्योति कुछ समझ पाती, आग तेज लपटों के साथ घर के अन्य हिस्सों को चपेट में ले लिया। जिसके बाद ज्योति रसोईघर से चिल्लाती हुई घर के बाहर भागी। आसपास के लोग जुट कर आग बुझाने की तरकीब सोच रहे थे तभी घर के अंदर गगैस पाईप ब्लास्ट हुआ और घर में रखा कपड़ा अनाज तेजी के साथ जलने लगा। लोगों ने समरसेबल एवं हैंडपंप चलाकर किसी तरह घंटों मशक्कत के बाद पानी फेंककर आग पर काबू पाया। आगजनी से अनिल गौतम का सब कुछ जलकर भस्म हो गया है। सूचना के बाद ग्राम प्रधान महेंद्र पटेल ने पहुंचकर आर्थिक सहायता के साथ हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। थोड़ी देर में हल्का दरोगा संतराम यादव एवं कुछ समाजसेवियों ने पहुंचकर अनिल गौतम की आर्थिक सहायता किया लेकिन आगजनी से समूचा परिवार दहशत में आ गया है।