Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में वैवाहिक जोड़ों का उमड़ा सैलाब, तीन मुस्लिम जोड़े निकाह कर बंधन में बंधे

जौनपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में वैवाहिक जोड़ों का उमड़ा सैलाब, तीन मुस्लिम जोड़े निकाह कर बंधन में बंधे

जौनपुर। मड़ियाहूं नगर के विवेकानंद इंटर कॉलेज के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को किया गया। जिसमें 251 जोड़ो का विवाह होना था लेकिन दो बजे तक 100 जोड़े विवाह बंधन में बंध सके थे। जिसमें 3 जोड़ों का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कराया गया। जबकि बाकी जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज से पंडित शशीधर मिश्र आचार्य पुरोहित समेत तीन ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह बंधन में बाधा गया। सामूहिक विवाह योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य पंडाल में ही मौके पर किया जा रहा था।


नगर की रामलीला मैदान में शनिवार की सुबह से ही मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह की तैयारी कराया गया। सामूहिक विवाह समाज कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज ने किया। इस दौरान मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के इटाएं गांव से मुस्लिम बेटी शहनाज बानो के साथ बसनी वाराणसी से आए वारिस अली एवं मुस्कान मधुपुर मुंगराबादशाहपुर के साथ गुलाम अली पीठपुर जनपद बस्ती एवं मुस्कान सुजानगंज के साथ सोनू खान निवासी बाहरपुर सुजानगंज का निकाह शेख अनवारूल हक ने मुस्लिम रीति रिवाज से कराया।

फोटो-मुस्लिम जोड़ों का मुस्लिम रीति रिवाज से शादी कराते काजी

इसके अलावा बरसठी, रामनगर, मड़ियाहूं, रामपुर विकास खंड दर्जनों गांव के करीब 100 दूल्हा एवं दुल्हन की जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधे। विवाह के बाद दुल्हनों को विदाई के रूप में सूटकेस, नाक कील, पायल, बिछिया, चूड़ीकेश, कपड़ा के अलावा 35 हजार खाते में भेजा गया। टोटल 51 हजार का सामान प्रत्येक जोड़ों में वितरित किया गया।


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अपना दल एस के मड़ियाहूं विधायक आर. के. पटेल, एवं भाजपा मछलीशहर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल रामपुर विकासखंड अधिकारी रिचा सिंह, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं लाल बहादुर, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह, विमानपत्तन सलाहकार चंद्रप्रकाश सिंह पप्पू, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ शशि शेखर, परियोजना निदेशक राकेश त्रिपाठी उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार समेत कोतवाली प्रभारी मड़ियाहूं ओम नारायण सिंह मौजूद रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ शशि शेखर सिंह ने बताया कि अभी तक 100 लोगों का विवाह संपन्न कराया गया है अभी 150 लोगों का विवाह दूसरी शिफ्ट में कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!