जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के प्रयागराज मार्ग पर स्थित प्रो0 रामनाथ पाण्डेय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजन के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन सरायरुस्तम में छात्राओं द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन सचिव प्रकाश पांडेय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में रमेश यादव ने सचिव प्रकाश पांडेय का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात सचिव प्रकाश पांडेय ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजन के महत्व को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कालेज की प्राचार्य ने छात्राओं को अनुशासन , आज्ञापलन के साथ ही कड़ी मेहनत की सीख दी।कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बिंदू ने राष्ट्रीय सेवा योजन के सिद्धांत वाक्य अर्थात प्रत्य वचन बतलाया मुझको नहीं तुमको , आप लोगो का यह उद्देश्य होना चाहिए की आप लोग दैनिक कार्यक्रम में इस वाक्य का प्रदर्शन करे। कार्यक्रम के।दौरान छात्राओं ने अनेक कार्यक्रम भी पेश करने के साथ ही स्लोगन के जरिए संदेश भी दिया । रिया और श्रेया ने आभार जताया। इस दौरान डा कमलेश पांडे, रविशंकर शुक्ल, रमेश यादव, ज्योति पांडे, संजू मिश्रा, अल्पना सिंह, लक्ष्मी मौर्य, धीरज आदि मौजूद रहे।