Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है – सीमा द्विवेदी।

जौनपुर। भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है – सीमा द्विवेदी।

जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर से लखनऊ तक फिर लखनऊ से जौनपुर तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा का राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने स्थानीय रोडवेज परिसर से हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना कियाl साथ ही रोडवेज परिसर में सांसद निधि से लगे हाईमास्क लाइट का लोकार्पण कियाl
उक्त बस यात्रियों की सुविधा को देखते हुए प्रतिदिन चलाई जाएगी l उद्घाटन समारोह के दौरान राज्य सभा सांसद श्रीमती द्विवेदी ने कहाकि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। जनता से जो वायदे किए हैं, उन्हें पूरा करके भाजपा ने दिखाया है। चाहे केंद्र हो या प्रदेश की सरकार। यही कारण है कि आज बीजेपी सरकार से हर आयु वर्ग खुश है।

उन्होंने आगे बताया कि हमारी सरकार ने इस रोडवेज परिसर को 5 नई बसें और यूपी में हर बस डिपो को सुंदरीकरण करने के लिए 100 करोड़ रुपए भी दिएl उन्होंने बस डिपो को मूल व्यवस्था जैसे रोडवेज परिसर का बाउंड्री वॉल, कर्मचारी के बैठने का भवन आदि सुंदरीकरण करवाने का आश्वासन भी दियाl विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह (फंटू )ने कहा कि इस बस का संचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगीl सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सी.बी राम ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस बस सुबह नौ बजे मुंगरा बादशाहपुर से रवाना होगी । पुनः लखनऊ से चार बजे फिर मुंगरा बादशाहपुर के लिए रवाना होगीl उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस बस का संचालन शुरू किया गया है इस बस का किराया समान बस से दस प्रतिशत अधिक होगाl रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय सरोज ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित कियाl इस अवसर पर।मनोज द्विवेदी , थाना प्रभारी विवेक तिवारी, पूर्व उपब्लाक प्रमुख जितेन बहादुर सिंह , सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू), उमाशंकर गुप्ता, शिव प्रसाद गुप्ता (बबलू), सौरभ जायसवाल ,सूर्य लाल जायसवाल, रंजीत गुप्ता ,संतोष गुप्ता ,नीलम गुप्ता, विनय सिंह, पिंटू सिंह, ज्योति विश्वकर्मा ,रोहन पांडे , पृथ्वी पाल ,कौशल ,महेंद्र कनौजिया, जितेन सरोज ,अशोक मौर्य ,धर्मेंद्र सिंह, भरत तिवारी व राहुल कुमार आदि लोग मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!