जौनपुर। मड़ियाहूं चौरसिया समाज का होली मिलन समारोह 19 मार्च को आयोजित किया गया है। गुरुवार की रात 8:00 मड़ियाहूं चौरसिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल चौरसिया की अध्यक्षता में समाज की बैठक में होली मिलन समारोह कराने का निर्णय लिया गया है। इस होली मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम भी कराया जाएगा। समारोह का शुभारंभ मड़ियाहूं तहसील के सदर गंज मोहल्ले में स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में 2:00 बजे से शुरू होकर कार्यक्रम समाप्ति तक चलता रहा है।
समारोह में आए हुए समाज के लोगों को जलपान के साथ भोजन की व्यवस्था पूर्ण रूप से रहेगी चौरसिया समाज में बैठक में निर्णय लिया कि तहसील क्षेत्र ही नहीं जिले की जो भी समाज से जुड़े लोग हैं वह होली मिलन समारोह में पहुंचकर अपने समाज की गरिमा को आगे बढ़ाने का कार्य करें और समाज में जो पिछड़े एवं वंचित हैं उन्हें प्रोत्साहित करें इस मौके पर रमाशंकर चौरसिया मनोज चौरसिया अरविंद चौरसिया प्रकाश चौरसिया समेत काफी संख्या में चौरसिया समाज के लोग बैठक में मौजूद रहे।