जौनपुर। मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के जगरनाथपुर निवासी मुर्गा विक्रेता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुर्घटना से मौत होने कि पता चलते ही गुरुवार की शाम परिजन आक्रोशित हो उठे। परिजन भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शव को घर ले आने के बाद देर शाम मछली शहर मड़ियाहूं मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित परिजनों ने हत्या की मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के दो घंटे बाद किसी तरह जाम को छुड़वाया।
मड़ियाहूं पुलिस की माना जाए तो जगरनाथपुर निवासी जितेंद्र गौतम की बाइक से घर जाते समय दुर्घटना हो गई थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। बुधवार को मृतक जितेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी जब परिजनों ने पुलिस से किया तो दुर्घटना की बात बताइ गई। जिसके बाद परिजन आक्रोशित होकर मृतक के शव को गुरुवार की शाम 5:00 बजे घर ले आए और 6:00 बजे मड़ियाहूँ मछलीशहर मार्ग पर स्थित किशुनपुर नहर पुलिया पर शव रखकर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अनिल गौतम के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुषों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया।
जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जाम कर रहे भीम आर्मी के नेताओं एवं ग्रामीणों को समझाना शुरू किया। लेकिन परिजन एवं भीम आर्मी के नेता और ग्रामीण हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। दो घंटे बाद क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह एवं कोतवाल ओम नारायण सिंह के समझाने एवं मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर शव को सड़क से हटाया गया। जिससे आवागमन चालू हो सका।आधे घंटे तक ग्रामीण शांत रहे। लेकिन 7:30 बजे वापस शव को सड़क पर रख दिया और एक बार फिर जाम लगा दिया। थोड़ी देर बाद कुछ नेतागण कोतवाली से मुकदमा की कॉपी लेकर मौके पर पहुंचे तब फिर जाम छूट सका। इस मौके पर रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, जमालापुर चौकी प्रभारी कश्यप सिंह और काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।