जौनपुर। चंदवक पुलिस ने थाने के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया।उसको पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली पैर में लगी है।इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह हमराहियों संग गुरुवार भोर में हरिहरपुर मार्ग पर गश्त कर रहे थे कि इसी दौरान निरीक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा सूचना दी गई कि गोमती पुल के पास चेकिंग के दौरान एक अपराधी फायर करते हुए बाइक से बाबा के वन की तरफ भाग रहा है।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की गई तो बाबा के वन से दो सौ मीटर पहले ढलान पर सामने से पुलिस आता देखकर किनारे बाइक खड़ी कर लक्ष्य कर फायर कर दिया। गोली निरीक्षक के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी।आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया।पुलिस इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गई जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक सिंह पुत्र स्व.इंद्रजीत सिंह निवासी बराभनपुर बताया। तलाशी में उसके पास से एक अदद देशी पिस्टल व रिवॉल्वर .32 बोर,दो जिंदा कारतूस,दो खोखा,एक प्लैटिना बाइक बिना नंबर बरामद हुआ। पुलिस उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर रही है।