Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मुंगरा पुलिस ने 25 हजार के इनामी शातिर लुटेरा को किया गिरफ्तार।

जौनपुर। मुंगरा पुलिस ने 25 हजार के इनामी शातिर लुटेरा को किया गिरफ्तार।

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक, जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मुंगराबादशाहपुर एसओ विवेक कुमार तिवारी मय पुलिस टीम ने गोविन्दासपुर पुलिया के पास से चेकिंग के दौरान एक चेन छीनने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि 22 फरवरी को नीभापुर रेलवे क्रासिंग के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने वाला शातिर अपराधी उसी सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से , जिससे 19 फरवरी को ग्राम धरमपुर के पास महिला को घायल कर चैन छीने थे। वो सुजानगंज की तरफ से आ रहा है उसके पास अवैध हथियार भी है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता हैं । हम पुलिस वाले अपने आप को छिपते छिपाते हुए आने वाले अपराधी का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी देर में एक बाइक आती हुई दिखाई दी, जिसे हिकमत अमली से रोकने का प्रयास किया तो हम पुलिस वालो को देखकर वापस मुड़कर भागने लगा थोड़ी दूर पर दौड़ाकर पकड़ लिया गया । पकड़े गये अभियुक्त का नाम सत्यम तिवारी पुत्र संतोष तिवारी (26) निवासी भाट का पुरा, थाना मछलीशहर, जौनपुर है । पकड़े गये अभियुक्त के पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी की एक सफेद अपाची मोटरसाइकिल एवं 1700 रू0 नकदी बरामद हुई। जिसे पुलिस हिरासत में लेकर संबंधित धारा में मुक़दमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। इस संबंध मे थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि यह काफी शातिर किस्म का अपराधी है। इसके विरुद्ध पूर्व में भी अनेक थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी से ऐसे अपराधो पर भी अंकुश लगेगा। गिरफ्तार व बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी (थानाध्यक्ष ) थाना मुगराबादशाहपुर, उ0नि0 पन्नेलाल यादव, उ0नि0 संजय कुमार सिंह, का0 गया प्रसाद पटेल, का0 अभिमन्यु यादव, का0 रवि प्रकाश यादव, का0 पंकज यादव, का0 अभिषेक पाठक आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!