जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर स्थित एक घर के सीढ़ी के दरवाजे को खोलकर घर मे घुसे चोरो ने दूकान मे रखे 45 हजार नगदी समेत दो लाख रुपए के करीब का सामान पर हाथ साफ किया । चोरी की घटना मंगलवार के रात की है जो सीसीटीवी मे कैद हो गई । दूकान मालिक ने घटना की तहरीर स्थानीय थाने मे दे दी है पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
बताते है कि नगर क्षेत्र के साहबगंज निवासी अवधेश गुप्ता का अवधेश प्रीत एजेंसी के नाम से किराने का थोक दुकान है। वह दूकान के उपरी हिस्से मे परिवार सहित रहते भी है। बीती रात चोर छत पर चढ़े और सीढ़ी पर लगे दरवाजे को खोल कर सीढ़ी से घर के अंदर घुस गये। दूकान के काउंटर मे रखे करीब 45 हजार नकदी के अलावा चोर सिगरेट, सुपाड़ी, काजू, बादाम सहित अन्य कीमती सामानों को चुरा ले गये। चोरी गये सामानों की कीमत करीब दो लाख बताया गया है। सुबह 9 बजे जब दूकान मालिक अवधेश गुप्ता दूकान खोलने के लिए पहुंचे तो उनके पैंरो तले जमीन खिसक गई। दूकान मे रखा सामान अस्त व्यस्त था और सामान गायब थे। काउंटर मे रखा 45 हजार रूपये भी गायब था। सीसीटीवी खंगाला तो चोरी की घटना सामने आई। चोरी की वारदात सीसीटीवी मे कैद थी। घटना की सूचना मुंगराबादशाहपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरु कर दी। इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी का कहना है कि चोरी की तहरीर मिली है जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। नगर ब्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने उक्त चोरी के खुलासे की जल्द करने की मांग की है।