जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के एक कॉलेज में गणित के परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया। कालेज प्रशासन ने उसके खिलाफ स्थानीय थाने में संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।
बताते है कि मंगलवार को बोर्ड परीक्षा के दौरान राज इंटर कॉलेज पकड़ी गोदाम थाना क्षेत्र मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर में प्रथम पाली में गणित परीक्षा के दौरान आदित्य बिंद पुत्र रमेश बिंद निवासी सरायखानी, थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर के निवासी आशीष कुमार पुत्र श्याम जी के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जिसे केंद्र व्यवस्थापक अनिल कुमार शुक्ला के लिखित तहरीर पर मुंगरा बादशाहपुर थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 39/23 धारा 419/420 IPC व 3/9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के तहत पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।