Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जमीनी विवाद में सपा नेता के बेटे की गुंडई, दिनदहाड़े युवक की हुई पिटाई, वीडियो वॉयरल।

जौनपुर। जमीनी विवाद में सपा नेता के बेटे की गुंडई, दिनदहाड़े युवक की हुई पिटाई, वीडियो वॉयरल।

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के सुलेमानी तिराहे पर एक युवक को दिनदहाड़े लाठी एवं लात घूसों से एक व्यक्ति को तीन लोग बुरी तरह मारपीट कर अधमरा किए जाने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को आधार मानकर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार करने का भी दावा कर रही है। घायल युवक को जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल भाजपा सरकार में दिनदहाड़े इस तरह की गुंडई दबंग युवकों द्वारा किए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है। आम लोगों को अब सुरक्षित नहीं रहने का भी भय सता रहा है।

जफराबाद पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर तीन दबंग युवक एक व्यक्ति की लात घूसों एवं लाठियों से बर्बरता पूर्वक पिटाई करते रहे लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी और जब युवक अधमरा होकर सड़क पर गिर पड़ा तो दबंगों ने उसे मरा जानकर बीच चौराहे पर ही छोड़ कर चले गए। आसपास के लोगों का माना जाए तो पिटाई करने वाले सपा नेता सरफराज खान के बेटे थे जो जमीनी विवाद में युवक को बर्बरता पूर्वक पिटाई करते वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल संदेश 24 न्यूज इस वीडियो को की पुष्टि नहीं करता लेकिन घटना स्थल पर अपनी खुली आंखों से देखने वाले लोगों की बातों और आरोपों को झूठलाया भी नहीं जा सकता।
बताया जाता है कि पुलिस को जब इस घटना का पता चला तो वह मौके पर पहुंची तब तक दबंग तीनों युवक वहां से जा चुके थे और अधमरा युवक सड़क पर जीवन मौत से जूझ रहा था। जिसे उठाकर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया है। दबंगों द्वारा इस तरह सरेआम तिराहे चौराहे पर पिटाई किए जाने का वीडियो जब वायरल हुआ तो प्रशासन के कान खड़े हो गए आनन फानन पुलिस ने दबिश देकर मारने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार करने की दावा भी कर रही है। लेकिन भाजपा सरकार में समाजवादी पार्टी के नेता के बेटे द्वारा इस तरह खुलेआम गुंडई से आम जनता भयभीत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!