जौनपुर। नेवढिया थाना क्षेत्र के उत्तर पट्टी गांव में बारात जाने से पहले ही डीजे की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवती की हुई दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
नेवढिया थाना क्षेत्र के उत्तर पट्टी गांव में गुलाब मौर्या के बेटे की शादी थी। उसी बारात में डीजे भी शामिल था। गांव व परिवार के सभी लोग सम्मिलित होकर लड़के के साथ चौरा माता मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक डीजे पलट गया। जिसमें धर्मराज मौर्या की 22 वर्षीय पुत्री अर्पिता मौर्या डीजे की नीचे दब गई। आनन फानन आसपास और घरातियों ने पहुंच कर बमुश्किल किसी तरह लोगों ने डीजे से अर्पिता को निकाला। उसे परिजनों ने घायलावस्था में नेवढिया के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे जौनपुर जिलाअस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में जाते अर्पिता की मौत हो गई फिर भी परिजन एक डाक्टर को दिखाया जहां डॉक्टर ने भी अर्पिता की मौत होना बताया। घर पर मौत की समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। वहीं परिजनों में बेटी की मौत को लेकर चीख-पुकार से लोगों की आंखें नम हो गई। सूचना मिलते ही नेवढिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डीजे समेत चालक को हिरासत में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।