Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में इकट्ठा हुई नाली के पानी से उठ रहे दुर्गंध से कर्मचारी एवं मरीज हलकान।

जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में इकट्ठा हुई नाली के पानी से उठ रहे दुर्गंध से कर्मचारी एवं मरीज हलकान।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश की सरकार जहां स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपया खर्च कर बेहतर स्वास्थ्य, स्वच्छ भारत का दावा करती है वही जौनपुर जलालपुर विकासखंड क्षेत्र के महिमापुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में इकट्ठा हुई नाली के पानी का गंदा दुर्गंध से कर्मचारी एवं मरीज के साथ साथ आने जाने वाले के लिए कई बीमारियों का कारण बना हुआ है। काफी दिनों से इकट्ठा हुआ गंदे पानी से अब बदबू भी खूब आ रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में जलजमाव की समस्या काफी समय से है। जहां फाइलेरिया डेंगू आदि जैसी बीमारी से बचने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर साफ-सफाई सहित जागरूक भी किया जा रहा है। वही स्वास्थ्य विभाग के साथ क्षेत्रीय प्रतिनिधि व अधिकारी की लापरवाही भी देखने को मिल रही हैं। यहां अस्पताल में मरीजों का बराबर आना जाना लगा रहता है। वहीं अस्पताल परिसर में काफी दिनों से गंदा पानी जमा होने से अब बदबू का सामना मरीजों के साथ साथ आने जाने वाले के साथ अस्पताल के पूरे स्टाफ कर्मियों को करना पड़ रहा है। पानी निकासी की कोई भी व्यवस्था ना होने से कई सालों से स्वास्थ्य केंद्र में जलजमाव और कीचड़ की समस्या बनी हुई है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ गौरव सिंह अधीक्षक आलोक सिंह और फार्मासिस्ट अवनीश ओम प्रकाश मौर्या से बात होने पर मालूम चला की पानी के जल जमाव समस्या के लिए वीडियो सहित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। अधिकारी गण कहते हैं कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके बाद कागज ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। अब देखना यह है जहां स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर इलाज से लोग वंचित न रह जाए ख्याल कर रही है वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर साफ-सफाई और नाली का गंदी पानी का निकासी के लिए ध्यान किस अधिकारी या किसकी मेहरबानी होगी यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!