जौनपुर। जिले की मड़ियाहूं तहसील में स्थित रामपुर बाजार में लाखों करोड़ों की बेशकीमती जमीन को हड़पने का सिलसिला नहीं रुक रहा। इन सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण रामपुर नगर पंचायत में आए दिन तेजी के साथ हो रहा है। कोई समाजसेवी अगर शिकायत कर देता है तो निर्माण कार्य 24 घंटे अथवा 1 दिन बंद हो जाता है। उसके बाद वह एक्सप्रेस ट्रेन की तरह चलने लगता है। किसकी मेहरबानी पर यह काम रुकता है और किसकी मेहरबानी पर अवैध निर्माण को तेज गति से निर्बाध रूप से चालू कर दिया जाता है यह यक्ष प्रश्न बनकर रह जाता है।
रामपुर थाना के ठीक सामने एक मकान आरोप है कि एन एच 135a हाईवे में ही बनाया जा रहा है किसी समाजसेवी ने राजस्व कर्मियों से शिकायत किया तो राजस्व कर्मी पुलिसिया रौब झाड़ते हुए मौके पर पहुंच गए और काम को रुकवा दिया, फिर 2 दिन बाद अवैध अतिक्रमण तेजी के साथ चलने लगा। आम बाजार वासियों को यह समझ में नहीं आया कि कौन सी जादू की छड़ी इस अवैध निर्माण पर ऐसी चली थी कि तुरंत अवैध कार्य रुक गया और फिर 24 घंटे भी नहीं बीता वही कार्य वैध होकर तुरंत चालू हो गया। फिलहाल मंगलवार को एक समाजसेवी ने जब लेखपाल और कानूनगो से शिकायत कर थक गया तो वह रामपुर थाना परिसर में पहुंचकर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह से जनहित को देखते हुए काम रुकवाने की तहरीर दिया। फिलहाल थानाध्यक्ष ने जमीन के मामले में हस्तक्षेप करना जरूरी नहीं समझा इसलिए मामले को नायब तहसीलदार संदीप कुमार सिंह को शिकायत की जानकारी दे दिया। बुधवार को नायब तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व कानूनगो श्यामलाल ने पहुंचकर अवैध निर्माण को यह कहते हुए रुकवा दिया कि जब तक जमीन की पैमाइश ना हो जाए पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर कतई निर्माण नहीं होना चाहिए। जिसके बाद पुलिस भी सक्रिय होकर मौके पर पहुंचकर जमीन पर अपना डंडा पीटते हुए काम को पैमाइश होने तक रुकवा दिया है। मामले में राजेश कानूनगो श्यामलाल ने बताया की शीघ्र उपरोक्त जमीन की पैमाइश होगी अगर एक फुट भी हाईवे में गया रहेगा तो बुलडोजर लगवा कर पूरे मकान को ध्वस्त कराया जाएगा।
Home / Latest / जौनपुर। करोड़ों की पीडब्ल्यूडी जमीन पर हो रहे निर्माण को कानूनगो ने रुकवाया, जनता में बल्ले बल्ले