जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के सम्बन्ध में विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण व दिशा निर्देशन में थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी धारा 323/504 भादवि थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर से सम्बन्धित एक नफर वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
जारी पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार प्रेमचन्द्र पुत्र लालता प्रसाद निवासी बोड़ी का पुरा थाना मु0बादशाहपुर जौनपुर को उसके घर के दरवाजे के पास से आज बुधवार को करीब 07.15 बजे गिरफ्तार कर थाना हाजा लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । गिरफ्तारी करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार तिवारी (थानाध्यक्ष) थाना मुंगराबादशाहपुर, दरोगा रामकेश्वर राम, कास्टेबल अरविन्द प्रजापति, सुशील यादव आदि शामिल रहे।