जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी ओम नारायण सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। पुलिस प्रेस विज्ञप्ति की माना जाए तो मड़ियाहूं पुलिस के कोतवाली प्रभारी ओम नारायण सिंह को मुखबिर खास की सूचना पर खेताबचढई मोड़ के पास से अनीम अहमद उर्फ बब्बन पुत्र कल्लन उर्फ कलीम पुत्र हिनौती थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर को 01 किलो 500 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस का माना जाए तो यह शातिर किस्म का अपराधी है और अवैध तस्करी में लिप्त रहता है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।