जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस ने छात्र छात्राओं को छींटाकशी करते हुए एक मनचले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मड़ियाहूं में काफी दिनों से छात्र छात्राओं के साथ छींटाकशी करने से परेशान सक्रिय हुई पुलिस ने एक मनचले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी ओम नारायण सिंह के द्वारा मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गांधी तिराहे से लेकर भगत सिंह तिराहा तक छात्र छात्राओं को देखकर छींटाकशी कर रहा है मुखबीर की सूचना पर विश्वास करते हुए कोतवाली प्रभारी ओम नारायण सिंह अपनी टीम के साथ भगत सिंह तिराहा पर पहुंचकर एक अभियुक्त साहिल यादव पुत्र नागेन्द्र कुमार यादव निवासी रायपुर दुर्गादेवी थाना बरसठी जनपद जौनपुर को भगत सिंह तिराहा पर खडा होकर आने-जाने वाली लडकियों /महिलाओं को देख कर अश्लील शब्दों तथा गन्दे इशारे कर रहा था। पुलिस ने गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही करते हुए कोर्ट भेज दिया है।