Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं के बुजुर्गा सहित क्षेत्र के तमाम स्थानों पर संत रविदास की जयंती मनाई गई।

जौनपुर। मड़ियाहूं के बुजुर्गा सहित क्षेत्र के तमाम स्थानों पर संत रविदास की जयंती मनाई गई।

जौनपुर। मडियाहू के बुजुर्गा सहित क्षेत्र के तमाम स्थानों पर संत रविदास की 686 जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी राम सुंदर भारती द्वारा संत रविदास जी की जयंती का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बसपा मंडल प्रभारी वाराणसी सरजू प्रसाद बाबा भैया एवं बलजोर बौद्ध रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार भारती बसपा जिलाध्यक्ष जौनपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय सिंह मौर्य ने किया। आयोजक रामसुंदर भारती द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर जरूरतमंदों को बंद लिफाफे में उनकी आर्थिक मदद की गई एवं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को पेन देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया वहीं पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे सिरजू प्रसाद बाबा भैया ने कहा कि आज पूरे देश में संत रविदास जी की जन्म तिथि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है संत शिरोमणि रविदास जीने रूढ़िवादी व्यवस्थाओं का खंडन करते हुए आडंबर से हटकर नए समाज की स्थापना की काशी मे रह कर समाज को शिक्षा देने का कार्य कर रहे थे जब इसकी भनक रुढ़िवादी व्यवस्था के लोगों को लगी तो उन्होंने संत रविदास जी को कहा कि आपको यह कार्य बंद कर देना चाहिए लेकिन उन्होंने कहा की अपने समाज को शिक्षित करने में क्या बुराई है सभी व्यवस्थाओं का खंडन करते हुए समाज को शिक्षित करने का कार्य किया इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष बसपा तीर्थराज गौतम जिला सचिव जया केश मौर्या अजय भारती पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रणव भारती ग्राम विकास अधिकारी कैलाश नाथ यादव संजय यादव सहित तमाम महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!