जौनपुर। केराकत क्षेत्र के नरहन गांव में स्थगन आदेश के बाबजूद भी बंजर भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में शनिवार की सुबह समाधान दिवस पर पहुंच पत्रक सौंप न्याय की गुहार लगाई।शिकायत कर्ता ने बताया कि गांव के आराजी नंबर 2184 बंजर खाते की भूमि व नाला सैकड़ों वर्ष पुराना है जिसपर क्षेत्र के जाने माने डॉ बहादुर अली खान पुत्र मुनौवर खान व अन्य लोगो द्वारा भूमि पर कब्जा किया जा रहा है।उक्त लोगो के द्वारा नरहन गांव का ही अन्य बंजर, भीटा, तालाब आदि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कराया गया है।जिसको लेकर कई बार तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन से शिकायत की गई है, बाबजूद इसके भी धनबल व बाहुबल के बल पर डॉ बहादुर खान व अन्य लोगो का कब्जा किये जा रहे है पत्रक देने वालो में प्रदीप कुमार, अजय सोनकर, दिलीप सोनकर, मिथलेश गिरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।