जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के सधीरनगंज बाजार में स्थित आभूषण की दुकान बंद कर अपने घर सैदीपुर जा रहा सर्राफा व्यवसाई की स्कार्पियो सवार बदमाशों ने सैदीपुर गांव के मुसहर बस्ती के पास रोककर उसके पास से 5 ग्राम सोना 6600 नगद व एक पायल लूट लिया। उसके बाद स्कॉर्पियो में लादकर जलालपुर थाना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गये। पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।
प्राप्त विवरण के अनुसार विनय सेठ पुत्र बंसी सेठ ग्राम सैदपुरी थाना रामपुर जो कि सधीरन गंज बाजार में एक किराए के मकान में सराफा की दुकान किया था। प्रतिदिन की भांति सोमवार को सायंकाल 6:30 बजे दुकान बंद कर अपने घर सैदीपुर मोटरसाइकिल से जा ही रहा था कि सैदीपुर गांव के पास स्थित मुसहर बस्ती के पास स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उसे रोककर उसके पास से 5 ग्राम सोना 6600 नगद व एक पायल लूट लिया तथा उसे गाड़ी में बैठा कर जलालपुर के पास सिरकोनी मार्ग पर उसे छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर जलालपुर पुलिस ने रामपुर को सूचना दिया रामपुर पुलिस ने भुक्तभोगी को साथ लेकर घटना की तहकीकात करने में लग गई ।
इस बाबत थानाध्यक्ष रामपुर दिव्य प्रकाश सिंह ने कहा किं अभी 5 फरवरी को जलालपुर में विनय सेठ की शादी करने हेतु लड़की देखने गए थे मामला संदीग्ध लग रहा है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Home / Latest / जौनपुर। सर्राफा व्यवसाई से लूट तथा उसे स्कॉर्पियो में लादकर जलालपुर में छोड़कर बदमाश फरार।