जौनपुर। केराकत कोतवाली के खड़हर डगरा के पास अनियन्त्रित होकर एक कार पलट गयी। कार को चला रहा चालक को मामूली चोटे आई लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
केराकत कोतवाली के बेहड़ा गांव निवासी सौरभ पान्डेय अपने चाचा को शुक्रवार की भोर जौनपुर से छोड़कर घर वापस बेहड़ा जा रहे थे। केराकत जौनपुर मार्ग पर खड़हर डगरा के पास कार अनियन्त्रित होकर पलट कर झाड़ी पर जाकर रूक गई। और चालक कार के अंदर फस गया कार की तेज आवाज को सुनकर आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे तो कार के अंदर चालक को फंसा देखकर लोगों ने सौरभ को बाहर निकाला चालक के शरीर में कहीं छोटे नहीं दिखाई दिया लेकिन अंदरूनी मामले चोटे बताई जा रही है इतनी बड़ी हादसा होने के बाद चालक के बाल बाल बच जाने से सौरभ ने ईश्वर को धन्यवाद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का माना जाए तो कार चला रहा सौरभ काफी तेज रफ्तार से घर की तरफ जा रहा था जिसके कारण कार अनियंत्रित हो गई और हादसे का शिकार हो गई।