जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर साढ़े नौ बजे सीआरएस मो. लतीफ खान ने पहले मुफ्तीगंज स्टेशन पर पहुंच कर सभी अभिलेख और नक्शे की जांच किया। इसके बाद मुफ्तीगंज से जौनपुर तक रेलवे दोहरी करण का निरीक्षण के लिए मोटर ट्राली से जौनपुर के लिए रवाना हुए। हनुआडीह दुगौली गांव के पास रेलवे प्वाइन्ट की नाप करवाए फिर वहां से चल कर जगह जगह रूक कर दोहरी करण रेलवे लाइन की जांच किया।
ग्रामीणो ने ट्रेन ठहराव और रास्ता के लिए डीआरएम का किया घेराव दिया पत्रक।
ग्राम प्रधान राजनेत और अनिल सोनकर गांगुली एडवोकेट की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ डीआरएम का घेराव कर रास्ता और ट्रेन ठहराव के लिए पत्रक दिया। ऐजे इलाहाबाद पैसेन्जर ट्रेन को औड़िहार तक चलाने की मांग किया। इस पर डीआरएम रामाश्रय पान्डेय ने आश्वासन दिया कि यह एनआर का मामला है एनआर से बात कर इलाहाबाद ऐजे पैसेन्जर को चलवाया जायेगा। अनिल सोनकर गांगुली एडवोकेट ने ग्रामवासियों और ब्यापारियो के साथ केराकत और मुफ्तीगंज स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव के लिए मांग किया है। अनिल सोनकर एडोवोकेट ने कहा कि यदि 15 फरवरी तक हम लोगो की मांग नहीं मानी गयी तो 28 फरवरी को केराकत स्टेशन पर धरना पर बैठेगे।