जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता समीक्षा बैठक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव लोकसभा प्रभारी जौनपुर मछलीशहर दीनानाथ सरोज रहें। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामचंद्र पटेल ने किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में तीर्थराज साईं सरोज को विधानसभा अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर, मोहम्मद आरिफ को विधानसभा अध्यक्ष व्यापार मंच, अखिलेश पटेल को विधानसभा प्रभारी और नागेंद्र पटेल को जिला प्रभारी मनोनीत किया गया। संचालन व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद सरोज ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राजमणि पटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम बहादुर पटेल, नंदलाल पटेल, बसंता लाल बिंद, कृपाशंकर पटेल, जिला उपाध्यक्ष इंद्र बहादुर पटेल, महिला मंच के जिलाध्यक्ष हेमा पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा कश्यप, प्रमिला सरोज आदि लोग समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे।