जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस ने अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में रविवार को थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा रामनगर मोड़ के पास एक अभियुक्त शिवम यादव पुत्र लालमन यादव निवासी कटघर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर को समय करीब 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी के दौरान उसके पास से एक कट्टा 315 बोर व एक नाजायज जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।