जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के माधोपट्टी गांव के एक घर से शनिवार की रात चोर ताला तोड़कर हजारों रुपये के गहने तथा नगदी उठा ले गए।घटना की जानकारी सुबह हुई तब पुलिस को सूचना दी गई।
उक्त गांव निवासी लालमन गौड़ के मकान के दरवाजे के ताला तोड़कर चोर कमरे में रखे बॉक्स को उठा ले गए।घर से थोड़ी दूर बक्से को तोड़ कर उसमें रखा सोने का कनफूल,झाला आदि तथा 25 हजार नगद उठा ले गए।पुलिस घटना के खुलासे में लगी है। ज्ञात हो लालमन का एक मकान उसी मकान के सामने है।वह परिवार के साथ दूसरे मकान में था यह जानकारी अगल बगल ही थी।