Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। आवास कटवाने के लिए सेक्रेटरी ने लगाई गलत आख्या, महिला ने जिलाधिकारी से जांच की गुहार लगाई।

जौनपुर। आवास कटवाने के लिए सेक्रेटरी ने लगाई गलत आख्या, महिला ने जिलाधिकारी से जांच की गुहार लगाई।

जौनपुर। केराकत में आम नागरिकों के लिए सरकार भले ही लाभ पहुंचाने का प्रयास करे। लेकिन उस योजना क़ो अमलीजामा पहनाने वाले कर्मचारी अपने लाभ के लिए उस योजना की ऐसी तैसी करने में जुटे हैं।
केराकत ब्लॉक क्षेत्र के पचवर गांव की दुर्गा देवी के पति का निधन हो चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2019 में उनके नाम से एक आवास स्वीकृत हुआ है। लेकिन शिकायत है कि उस गांव का सेक्रेटरी ग्राम प्रधान के इशारे पर उस आवास क़ो कटवाने के लिए महिला क़ो दूसरे गांव में रहने का आरोप मढ़कर गलत आख्या लगा दिया है।
जबकि दुर्गा देवी का दावा है कि वह पचवर गांव की निवासी हैं। उन्होंने अपने निवास संबंधी सभी प्रमाण पत्रों आधार कार्ड, राशन कार्ड, निर्वाचन कार्ड आदि क़ो जिलाधिकारी क़ो प्रमाण के लिए भेजा है। दुर्गा देवी ने मामले की जांच और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत की जानकारी होने पर बीडीओ कृष्ण मोहन यादव ने बताया कि दुर्गा देवी के साथ न्याय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!