जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के डोमनपुर गांव में कार्ड धारकों को निर्धारित राशन न दिए जाने के आरोप की जांच में पुष्टि होने पर एसडीएम ने उचित दर विक्रेता का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया। निरस्त दुकान के समस्त कार्ड धारकों को मजडीहा के कोटेदार के यहां संबद्ध कर दिया गया।
शाहगंज ब्लाक के डोमनपुर गांव के रामजीत यादव ने खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने का कोटेदार राजकुमारी देवी पर आरोप लगाते हुए एसडीएम से लिखित शिकायत की थी। एसडीएम ने क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी से स्थलीय जांच कराई तो उचित दर विक्रेता राजकुमारी पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। विक्रेता की ओर से प्रस्तुत स्पष्टीकरण परीक्षणोपरांत संतोषजनक नहीं मिला। इस पर एसडीएम ने उचित दर विक्रेता पर कार्रवाई करते हुए दुकान की जमा जमानत की संपूर्ण धनराशि शासन के पक्ष में जब्त करते हुए दुकान का अनुबंध निरस्त कर दिया। उन्होंने डोमनपुर गांव में उचित दर विक्रेता के चयन का प्रस्ताव कराकर नियमानुसार दुकान की नियुक्ति कराने का बीडीओ शाहगंज को निर्देश दिया है।