जौनपुर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के नयनसंड गांव में स्थित निर्मलादेवी फार्मेसी कालेज में शनिवार को कॉलेज में प्रवेश लिए नए छात्र छात्राओं के स्वागत में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य किरन सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप जला कर किया। जिसमें छात्र छात्राओं ने डांस, गायन, हास्य, कविता समेत तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। इस दौरान डी फार्मा के मेघावी छात्र छात्रा ,आलिया हेरा और विश्वजीत एवं बी फार्मा के शिवम राय और अंजली यादव , को एवार्ड देकर सम्मानित किया गया इस मौके सूरज सेन , विवेक यादव,स्वप्ना साहू , प्रशांत कुमार वर्मा , मोहम्मद इमरान ,बिकास प्रजापति,शुभम अग्रहरि,रजत श्रीवास्तव, करिश्मा यादव, शिल्पा गुप्ता,अतुल दीक्षित,अनुपम यादव, संध्या रानी,अंजली सिंह,और समस्त स्टाफ और छात्र छात्रा मौजूद रहे