जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अमरा गांव में वाट्सप पर स्टेटस लगाने की बात को लेकर जम कर मारपीट हो गई जिसमें चार युवकों को गंभीर चोट आई वही इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है गांव के रहने वाले रितिक राय ,अनमोल राय, शिवम राय, इंद्रेश राय से गांव के ही एक जाति के लोगो से वाट्सप पर स्टेटस लगाने की बात को लेकर कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था आरोप है कि यह चारो शनिवार की सुबह गांव के भट्ठे के तरफ खेत देखने गए थे तभी करीब पच्चीस की संख्या में एक वर्ग के लोग इकठ्ठा होकर आए और जम कर लाठी और इट बरसाए जिसमे अनमोल राय, रितिक राय ,शिवम राय ,इंद्रेश राय ,को चोट आई करीब दो दर्जन लोग थाने पर घायलो को लेकर पहुंचे पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक अस्पताल चोरसंड पर भेजवाया वही गांव में तनाव व्याप्त है।
इस बारे में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है चार लोगों के खिलाफ़ मुकदमा कायम कर लिया गया है जल्द ही गिरफ्तारी होगी