जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के नट बस्ती में सुबह लगभग चार बजे आग लगने के कारण चार भैंस पांच बकरियों झुलस गई जिसके कारण कईयों जानवरों की मौत हो गई। कुछ पशुओं की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
खजुरा गांव निवासी मोदीन अहमद पुत्र गफूर अहमद पशुपालक का काम करते हैं उन्होंने ने बताया कि हर रोज की तरह शाम को पशुओं को पशुशाला में रखते हैं और बगल के कमरे में सोता हूं कि चार बजे बकरियों की शोर की आवाज पर वह उठ कर देखे तो वहां बुरी तरह आग लगी हुई थी तभी पूरे परिवार को उठाने के बाद मदद के लिए पुलिस को भी सूचना दिए साथ जानवरों को बचाने में जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँची लेकिन आग इतना भयानक रुप की चपेट में आने से कारण कई जानवरों की झुलसने के कारण मौत हो गई है। पशुपालक मोदीन ने बताया कि उस आग की चपेट में 2 भैंस व 3 बकरियों की जलकर मौत हो गई है और 1 बकरें व 2 भैंस जलने के कारण गंभीर अवस्था में है। जहाँ आग लगी वहां कुल 10 जानवर रहते थे। अज्ञात कारणों से लगी आग में पशुओं की मौत होने से पशुपालक का लाखों रुपये का नुकसान हो गया और पशुपालक के घर मातम छाया है