जौनपुर। पवारा पुलिस ने काफी दिनों से पॉक्सो एक्ट में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में भेज दिया है।
के निकट पर्यवेक्षण मे महिला अपराध से सम्बन्धित अपराध के रोकथाम मे कार्यवाही करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को समय दोपहर बजे थानाध्यक्ष राजनारायण चौरसिया कोमो बिरखा से सूचना मिली की पॉक्सो एक्ट का प्रारूप वांछित अभियुक्त थाना क्षेत्र के नहर पुलिया के पास खड़ा है। थानाध्यक्ष ने दरोगा अंजनी सिंह मय हमराह मुखबिर खास की सूचना पर पहुंचे और वाँछित अभियुक्त जय प्रकाश पाल उर्फ पड़ित पाल पुत्र रामकेवल पाल उर्फ भंगारे पाल को पवांरा नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में भेज दिया है। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा दरोगा अंजनी सिंह, कास्टेबल आशीष यादव आदि शामिल रहे।